बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चीन सैनिकों की मौत की पुष्टि के बाद कांग्रेस ने क्यों साधी चुप्पी, जवाब दें राहुल गांधी' - bjp leader nand kishor yadav

चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसपर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी का कहना है कि अब कांग्रेस चुप क्यों है, इसके बारे में भी लोगों को बताए.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jun 23, 2020, 11:09 PM IST

पटना:लद्दाख की सीमा पर भारत-चीन के बीच विवाद बरकरार है. शुरुआती दौर में चीन यह स्वीकार नहीं कर रहा था कि उनके सैनिक मारे गए हैं. लेकिन बाद में चीन ने इसकी पुष्टि की है. इसपर भाजपा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है.

विपक्षी नेताओं की बोलती क्यों बंद है
भारत चीन बात को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने विपक्ष के नेताओं पर तीखा हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब सिक्किम में चीनी सैनिकों के साथ झड़प हो रही थी, तब राहुल गांधी चीन से वार्ता कर रहे थे. अभी कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

चीनी सैनिकों को किया ढेर- नंद किशोर यादव
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार रेजीमेंट के बहादुर सैनिकों ने बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने लद्दाख में वीरता का परिचय दिया और कम संख्या होने के बावजूद हमारे जितने सैनिक हताहत हुए. उससे दोगुने चीन के सेना को हमने मार कर बदला लिया. कांग्रेस के लोगों ने चुप्पी क्यों साध रखी है, उन्हें यह भी बताना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details