बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गठबंधन को लेकर BJP नेता का बयान, 'नीतीश कुमार अच्छे नेता, कर रहे हैं बेहतर काम' - Bjp leader mithilesh tiwari news

बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार मजबूत है और विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. हमारा गठबंधन भी विकास को आगे बढ़ाने के लिए है. इसमें कोई दो राय नहीं है.

मिथिलेश तिवारी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

By

Published : Sep 10, 2019, 5:40 PM IST

पटना: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पटना एयरर्पोट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी लागातार एक राष्ट्र एक संविधान को लेकर मुहिम चला रही है. मिथिलेश तिवारी कोलकाता में पांच राज्यों के बीजेपी पदाधिकारियों का सेमिनार में शामिल होने गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि उस सेमिनार में एक राष्ट्र एक संविधान और वंदे मातरम को और बुलंद करने की बात कही गयी. बीजेपी इसी सोच को लेकर आगे बढ़ रही है.

पटना एयरर्पोट पर मीडिया से बात करते मिथिलेश तिवारी

'बिहार में हमारी सरकार मजबूत है'
मिथिलेश तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में जदयू से हमारा गठबंधन है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में क्या बोलते हैं, ये उनकी पार्टी का स्टैंड है. उससे बिहार में बीजेपी के लोगों को क्या लेना देना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं और वे बिहार में अच्छा काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार मजबूत है और विकास का काम तेजी से हो रहा है. हमारा गठबंधन भी विकास को आगे बढ़ाने के लिए है. इसमें कोई दो राय नहीं है.

मिथिलेश तिवारी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

'विपक्ष को भविष्य में कुछ नहीं मिलने वाला'
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के कोई नेता गठबंधन को लेकर बयान देते हैं तो वह उनका निजी बयान है. सभी लोगों को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता है. इससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग ऐसे ही लार टपकाते रहेंगे. उन्हें भविष्य में कुछ नहीं मिलने वाला है. एनडीए गठबंधन बिहार में आराम से चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details