पटना: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का निधन बुधवार सुबह हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. सीपीएम नेता के बेटे के निधन पर बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के ट्विटर हैंडल से एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया. यह ट्वीट उस समय आया जब खुद मिथिलेश तिवारी कोरोना संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें- सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर बिहार सीपीआईएम ने जताया शोक
बाद में मिथिलेश तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था और हैकर ने आपत्तिजनक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में मिथिलेश ने लिखा "राजनीतिक दुर्भावना के चलते मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था. संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. मैं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूं. किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है."