बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramcharit Manas Row: भाजपा नेता बोले- शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई नहीं होना दुखद - BJP leader and MLC Anil Sharma

राजद नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादास्पद बयान (Ramcharitmanas Spreads Hatred ) दिया था. बयान के बाद से बिहार में सियासी माहौल गरमा गया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका बचाव किया था, लेकिन जदयू की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस पर भाजपा ने सवाल खड़े किये हैं.

अनिल शर्मा
अनिल शर्मा

By

Published : Jan 16, 2023, 7:17 PM IST

अनिल शर्मा, विधान पार्षद.

पटना:बिहार में रामचरितमानस पर संग्राम छिड़ा है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादास्पद बयान (Education Minister statement on Ramcharitmanas) को लेकर राजद और जदयू नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. इस पर भाजपा ने सवाल खड़ा करते हुए दोनों दलों काे घेरने का प्रयास किया. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजद और जदयू को यह बताना चाहिए कि चंद्रशेखर के बयान पर वह चुप क्यों है.

इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: तेजस्वी की उपस्थिति में मीटिंग की मांग, जगदानंद बोले- 'चंद्रशेखर ने कोई गलत बात नहीं कही'

'अब तक राजद और जदयू के बड़े नेता शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर चुप क्यों है और उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है महागठबंधन नेताओं को यह बताना चाहिए. महागठबंधन नेताओं के स्टैंड से यह स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन में शामिल घटक दल हिंदू विरोधी हैं' - अनिल शर्मा, विधान पार्षद

भाजपा के सवाल: भाजपा ने राजद और जदयू पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि शिक्षा मंत्री के बयान से राजद का हिंदू विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. महागठबंधन नेता शिक्षा मंत्री के बयान पर क्यों चुप हैं उन्हें बताना चाहिए. भाजपा नेता और विधान पार्षद अनिल शर्मा ने कहा है कि अब तक शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. रामचरितमानस के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas controversy: इनकम टैक्स चौराहा पर शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, मांगा इस्तीफा

क्या है मामलाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस (Ramcharit Manas Row) को लेकर विवादित बयान दिया था. चंद्रशेखर ने पटना के नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (Nalanda open University) के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए ये बात कही थीं. उन्होंने रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. इसके बाद जब उनसे इसको लेकर सावल पूछा गया तो उन्होंने अपने शब्दों को सही बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details