पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा (BJP Leader Jivesh Mishra) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल 18 अगस्त को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य का शुभारंभ करने के मौके पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का हाथ पकड़कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया था. इस पर भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने कहा है कि अभी हाथ पकड़ा है कुछ दिन में गला भी पकड़ेंगे.
पढ़ें- बीजेपी में ही जाऊंगा.. बोले RCP.. आरजेडी JDU का विलय तय
बोले जीवेश मिश्रा- जदयू का आरजेडी में विलय तय: जीवेश मिश्रा ने कहा कि जदयू का आने वाले समय में आरजेडी में विलय होना तय है. इस बात के संकेत तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दिए थे. तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि हम समाजवादी लोग हैं. समाजवादी धाती को हमें रखने का अधिकार है. आरसीपी सिंह का लंबा अनुभव है अगर उन्होंने कोई बात कही है तो सोच समझ कर ही कही होगी.
'आज पकड़ा है हाथ..कल पकड़ेंगे गला..': उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री किसी चीज का उद्घाटन करते थे तो अन्य मंत्री उनके बगल में खड़े रहते थे. उनका सम्मान करते थे. सीएम के हाथों से उद्घाटन और शिलान्यास होता था. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि सीएम का हाथ पकड़कर उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटन करने का काम किया है. दो चार दिन के अंदर ही उन्होंने हाथ पकड़ा है अब गला पकड़ने की बारी है थोड़ा इंतजार कीजिए. बता दें कि नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. दोनों ने एक साथ योजना का उद्घाटन किया था.