बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद के बयान पर BJP का पलटवार, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं RJD नेता - Chief Minister Nitish Kumar

भाजपा नेता हरी भूषण ठाकुर ने कहा है कि राजद नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जगदानंद सिंह को पहले तेजप्रताप यादव को संभालने की कोशिश करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Jagdanand Singh
जगदानंद सिंह

By

Published : Aug 26, 2021, 9:14 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) के बयान को लेकर भाजपा (BJP) और राजद आमने-सामने आ गए हैं. राजद ने एक तरफ जहां जगदानंद सिंह के बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सलाह दी है वहीं, बीजेपी ने इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दिया है.

यह भी पढ़ें-लालू का एक और तेवर, 'तेज' हो गए शांत!

दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा था कि महागठबंधन के दरवाजे सबके लिए खुले हैं, लेकिन अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में आते हैं तो उन्हें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए काम करना होगा. राजद नेता के बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

देखें वीडियो

एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल ने जगदानंद सिंह के बयान से सहमति जताते हुए कहा है कि बीजेपी जिस तरह से नीतीश कुमार को प्रताड़ित कर रही है उसके बाद नीतीश कुमार को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए. दूसरी तरफ भाजपा ने इसे राजद का ख्याली पुलाव करार दिया है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा नेता तरह-तरह के बयान देकर हर दिन प्रताड़ित कर रहे हैं. ऐसे में भविष्य की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता."- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

"राजद नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जगदानंद सिंह को पहले तेजप्रताप यादव को संभालने की कोशिश करनी चाहिए. उसके बाद कुछ और सोचना चाहिए. एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक है. एनडीए की सरकार 5 साल पूरी मजबूती से चलेगी."- हरी भूषण ठाकुर, भाजपा नेता

बता दें कि नीतीश कुमार 2015 से 17 तक महागठबंधन का हिस्सा रह चुके हैं. 2017 के जुलाई महीने में वह महागठबंधन से अलग होकर फिर से एनडीए में शामिल हो गए थे और तब से एनडीए की सरकार बिहार में चल रही है.

यह भी पढ़ें-जातीय जनगणना का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं : दानिश रिजवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details