पटना :बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया (Dilip Shaikia) का तीन दिवसीय बिहार दौरान संपन्न हो गया है. आज उन्होंने ने प्रदेश कार्यालय ( Bjp Party Office) में बिहार सरकार के मंत्रियों पदाधिकारियों और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान दिलीप सैकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हो रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.
ये भी पढ़ें : बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरेगा विपक्ष, CMIE की रिपोर्ट से मानसून सत्र में हंगामे के आसार
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सात वर्ष के कार्यकाल में पूरे विश्व के सामने भारत को एक मजबूत देश के रूप में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करें. घर-घर में गैस पहुंचाने वाले वेंडर को टीकाकरण कराकर ही गैस पहुंचाने के लिए कहें. पार्टी कार्यकर्ताओं का सरकार के काम में भागीदारी और सहयोग रहें. पार्टी के पदाधिकारी व्यक्तिव विकास के लिए स्वयं का भी अध्ययन अवश्य करें.
'सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के विचार एवं नीतियों को प्रचारित करें. नये कार्यकर्ता का निर्माण और पार्टी से जुड़ने का रहना है. सभी कार्यकर्ता पार्टी के फेस हैं. सामूहिक नेतृत्व की भावना पार्टी पदाधिकारियों के प्रयास करते बीच हो किसी कार्य की रूप रेखा पूर्व से बनाकर रखनी चाहिए. प्रदेश पदाधिकारी अपने प्रभार वाले जिलों में आवश्यक बैठक के अलावे भी नियमित रूप से जिलों में जायें. प्रदेश भाजपा के द्वारा बूथ स्तर तक के किये गये कार्यों से प्रभावित हुआ हूं.':- दिलीप सैकिया, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री