बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav की 'ललबबुआ' छवि बनाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : डॉ भीम सिंह - Handing over legacy to Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव की छवि को नीतीश ललबबुआ वाली बनाना चाह रहे हैं. बीजेपी नीतीश पर यही कहकर तंज कस रही है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह ने जो तर्क दिया है उससे तेजस्वी को 'बच्चा' कहने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भीम सिंह ने ये भी दावा किया है कि इस तरह की भाषा तो लालू जी भी सार्वजनिक मंचों से तेजस्वी के लिए नहीं करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 7:45 PM IST

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'विरासत संभालने' वाले बयान को भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी दिशा में मोड़ दिया है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर भीम सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से तेजस्वी को प्रोजेक्ट कर रहे हैं वो उससे उनकी छवि गंभीर उभरकर सामने नहीं आ रही है. नीतीश जी तेजस्वी को बच्चा कहकर उनकी 'ललबबुआ' छवि बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश का छलका BJP प्रेम तो याद आया पुराना ट्रैक रिकॉर्ड..

''तेजस्वी यादव को सम्बोधित करने के लिए नीतीश कुमार जिन शब्दों के चयन करते हैं, उनसे लगता है कि नीतीश तेजस्वी यादव की छवि एक गंभीर नेता की नहीं बनने देना चाहते. मेरा तो मानना है कि वे जानबूझ कर ऐसा करते हैं. पर थोड़ी देर के लिए मान लिया जाए कि वे अनजाने में ऐसा कर देते हैं, तो भी उनके (नीतीश) व्यवहार से तेजस्वी यादव की छवि एक 'ललबबुआ' वाली ही उभरती है.''-डॉ. भीम सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री


'तेजस्वी की ललबबुआ छवि बनाना चाहते हैं नीतीश': डॉ. सिंह ने उदाहरण दिया कि शनिवार को नीतीश जी ने तेजस्वी को अपना ' बच्चा और सर्वस्व' कहा है. यह बात यद्यपि स्नेह प्रकट के रूप में कही गईं बताई जा रही है, पर अप्रत्यक्ष अर्थ यह भी निकलता है कि तेजस्वी अभी बच्चे हैं. डॉ. सिंह ने कहा कि इसके पहले भी नीतीश जी तेजस्वी यादव के लिए 'तुम-तड़ाक' जैसे हल्के और एकवचन के प्रयोग सार्वजनिक रूप से करते देखे जा चुके हैं.

''पिता होने के बावजूद लालू जी को भी तेजस्वी के लिए ऐसे सम्बोधनों के सार्वजनिक प्रयोग करते नहीं देखा-सुना गया है. नीतीश जी अपना उत्तराधिकार तेजस्वी जी को सौंपेगे या नहीं और यदि सौंपेगे तो कब, ये सारी बातें अनिश्चित हैं; पर यह बात निश्चित है कि यदि नीतीश जी ऐसा ही सार्वजनिक व्यवहार तेजस्वी जी से करते रहे तो तेजस्वी की छवि 'राजनीतिक ललबबुआ' वाली बन जाना निश्चित है. अतः ऐसी परिस्थिति में मैं तो इतना ही कहूँगा- 'तेजस्वी यादव! सावधान !!''- डॉ. भीम सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री

'यही मेरा बच्चा सबकुछ है..': गौरतलब है कि नीतीश जब शनिवार को अपने 'बीजेपी प्रेम' वाले बयान पर सफाई दे रहे थे तब उन्होंने ये बातें कहते हुए तेजस्वी को 'यही मेरा बच्चा सब कुछ..' कहा था. इसी को लेकर बिहार में घमासान मचा हुआ है. नीतीश अपनी पूरी सफाई के दौरान 6 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में बोलते हुए 20 बार से ज्यादा तेजस्वी की ओर मुड़-मुड़कर देखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details