पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' को सुना. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिजनों का हौसला बढ़ाया. साथ ही कहा कि हमारी अगली पीढ़ी भी सेना में जाएगी. जिससे हमारे देश का सिर और भी ऊंचा होगा. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, कार्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा और मीडिया प्रभारी राकेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
'मन की बात' पर बोले BJP के प्रदेश महामंत्री- PM की बातों से मिलती है प्रेरणा - bjp leader devesh kumar
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 'मन की बात' को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पीएम की बातों को सुनने के लिए पटना के बीजेपी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही.
पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' में भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा की. साथ ही चीन को चेतावनी भी दी. 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम प्रेरणा दायक होती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने देश की समस्या और उससे निपटने के लिए लोगों की इच्छा शक्ति की बात की. निश्चित तौर पर प्रेरणादायक है.
'चुनौतियों को अवसर में बदल सकता है भारत'
प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने बताया कि पीएम ने अपने कार्यक्रम में कहा कि भारत कई चुनौतियों से गुजर रहा है. भारत के पास इतनी इच्छा शक्ति है कि इन तमाम चुनौतियों को अवसर में भी बदल सकता है. इसके अलावा देवेश कुमार ने पीएम मोदी की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी हो या फिर भारत-चीन सीमा विवाद, देश जल्द इससे उभर जाएगा. वहीं, देवेश कुमार ने कहा कि जितने भी जवान हमारे शहीद हुए हैं, उनका बलिदान देश हमेशा याद रखेगा.