पटनाः बिहार में लोक जन शक्ति पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समय-समय पर ट्वीट के जरिए बिहार की जनता से नीतीश कुमार को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. इसपर बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने चिराग के ट्वीट पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि हम किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते.
ट्वीट के जरिए चिराग का नीतीश पर हमला
चिराग पासवान लगातार ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. वे सात निश्चय योजना को फेल बताते हुए नीतीश कुमार से जवाब मांग रहे हैं. यह एनडीए गठबंधन के लिए सिरदर्द बन गया है, लेकिन बीजेपी के बड़े नेता चिराग पासवान पर सीधा हमला करने से बचते नजर आ रहे हैं.
मैं इस विषय पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझता. एनडीए गठबंधन मजबूती से बिहार चुनाव लड़ रहा है और हम भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. -भूपेंद्र यादव, प्रभारी, बिहार बीजेपी
चिराग का ट्वीट
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ट्वीट किया था कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद आदरणीय नीतीश कुमार जी वोट मांगने आएं तो पूछिए की पिछले 5 साल में क्या किया है. नीतीश कुमार जी से पूछिए की सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए गए?
तीन चरण में होगा बिहार चुनाव 2020
पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को बिहार में तीन चुनाव रैली करने वाले हैं. ऐसे में देखना होगा की पीएम एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर क्या बयान देते हैं. बता दें कि इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.