बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में JDU के अकेले चुनाव लड़ने पर BJP की प्रतिक्रिया- कहा कोई फर्क नहीं पड़ेगा - बीजेपी और जदयू झारखंड विधानसभा चुनाव न्यूज

झारखंड जदयू की ओर से अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद बीजेपी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री राज्य का विकास कर रहे है और जनता विकास चाहती है. इसलिए कहीं से कोई लड़े चुनाव बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

अजफर शमशी, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Aug 4, 2019, 6:35 PM IST

पटना: झारखंड विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेगी. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार है और वह लगातार विकास का काम कर रही है. कहीं से कोई पार्टी चुनाव लड़े बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

झारखंड विधानसभा

बीजेपी को नहीं पड़ेगा फर्क
बीजेपी प्रवक्ता ने जदयू के अकेले चुनाव लड़ने पर कहा कि जनता दल यूनाइटेड पहले से ही वहां अकेले चुनाव लड़ रही है. सभी पार्टियों को हक है कि वह चुनाव के मैदान में अलग-अलग चुनाव लड़े. इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि झारखंड में जो सरकार है. वह राज्य को विकास की ओर ले जा रही है. इसलिए हमारी पार्टी की जीत होगी.

अजफर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता

'अगली सरकार भी बीजेपी की बनेगी'
विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि झारखंड में अगली बार भी भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि वहां के लोग विकास चाहते हैं. जिस विकास का सपना पहले से लोग देखते आ रहे थे आज वह विकास झारखंड में हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो भी जन विकास की योजनाएं हैं उसको राज्य में पूरी तरह से लागू किया गया है. झारखंड के विकास के सपने को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. अभी के समय में झारखंड पहले से ज्यादा विकसित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details