बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी का काम अराजकता फैलाना है- भूपेंद्र यादव - महागठबंधन पर बीजेपी का हमला

चुनाव को लेकर नेताओं की जुबानी जंग तेज होती जा रही है, एक तरफ महागठबंधन के नेता बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर मैदान में हैं तो दूसरी तरफ एनडीए सुशासन के मुद्दे पर जनता से वोट की अपील कर रही है.

bihar election 2020
bihar election 2020

By

Published : Oct 18, 2020, 7:40 PM IST

पटनाः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दल के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता राज्य में भ्रष्टाचार की सरकार चाहते हैं. वहीं हम सिर्फ भय मुक्त सरकार चाहते हैं जिससे सबका विकास हो.

'न्यायिक प्रक्रिया का सभी को करना होता है सम्मान'
चुनाव के समय लालू प्रसाद यादव के जेल में होने पर बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरजेडी सुप्रीमो जेल में हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब मंत्री थे तभी जांच कमेटी बैठाई गई थी. जांच पूरी होने के बाद उन्हें सजा सुनाई गई. भूपेंद्र यादव ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया का सभी को सम्मान करना होता है.

देखें रिपोर्ट

हमारी पार्टी सुशासन वाला बिहार बनाना चाहती है. तेजस्वी यादव समेत पूरा आरजेडी परिवार कमजोर है. आरजेडी का काम अराजकता फैलाना है. -भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी

जनता से वोट की अपील
भूपेंद्र यादव ने कहा कि 2019 में बिहार में सबसे शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव हुए थे. वहीं बंगाल की परिस्थितियां सबके सामने है. उन्होंने कहा कि बिहार में काफी विकास हुआ है. चुनाव को लेकर नेताओं की जुबानी जंग तेज होती जा रही है, एक तरफ महागठबंधन के नेता बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर मैदान में हैं तो दूसरी तरफ एनडीए सुशासन के मुद्दे पर जनता से वोट की अपील कर रही है.

बता दें कि इस बार तीन चरण में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details