पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने के लिए भाजपा नेताओं ने जनता का आभार प्रकट किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता ने एनडीए को बिहार में चौथी बार सेवा करने का मौका दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है. मैं जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि बीजेपी और एनडीए उनके सपनों पर खरी उतरेगी. जिस तरह से 15 साल लगातार हमलोगों ने बिहार की जनता की सेवा की है, बिहार को ऊंचाइओं तक पहुंचाया है, उसे आगे भी जारी रखेंगे. बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.
राजद को पच नहीं रही हार
भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजद को अपनी चुनावी हार पच नहीं रही है. वे लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे उस बच्चे की तरह हैं जो खेल में जीत जाए तो मैच आपका और नहीं जीत सके तो बल्ला और विकेट सबकुछ लेकर चल पड़ो. राजद का यह व्यवहार लोकतंत्र की गरिमा के अनुरूप नहीं है. सबको जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
पीएम की योजनाओं ने दिलाई जीत
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए को बहुमत दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं का सबसे अधिक योगदान है. एनडीए की सरकार ने जो सुशासन दिया है उसी का परिणाम है कि जनता ने हमपर फिर से विश्वास किया है.