बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD उस बच्चे की तरह कर रही है जो आउट होने पर बल्ला-विकेट सब लेकर चल पड़ते हैं' - Bihar election result

भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजद को अपनी चुनावी हार पच नहीं रही है. वे लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे उस बच्चे की तरह हैं जो खेल में जीत जाए तो मैच आपका और नहीं जीत सके तो बल्ला और विकेट सबकुछ लेकर चल पड़ो.

BJP
बिहार बीजेपी

By

Published : Nov 11, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 12:50 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने के लिए भाजपा नेताओं ने जनता का आभार प्रकट किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता ने एनडीए को बिहार में चौथी बार सेवा करने का मौका दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है. मैं जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि बीजेपी और एनडीए उनके सपनों पर खरी उतरेगी. जिस तरह से 15 साल लगातार हमलोगों ने बिहार की जनता की सेवा की है, बिहार को ऊंचाइओं तक पहुंचाया है, उसे आगे भी जारी रखेंगे. बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

राजद को पच नहीं रही हार
भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजद को अपनी चुनावी हार पच नहीं रही है. वे लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे उस बच्चे की तरह हैं जो खेल में जीत जाए तो मैच आपका और नहीं जीत सके तो बल्ला और विकेट सबकुछ लेकर चल पड़ो. राजद का यह व्यवहार लोकतंत्र की गरिमा के अनुरूप नहीं है. सबको जनादेश का सम्मान करना चाहिए.

पीएम की योजनाओं ने दिलाई जीत
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए को बहुमत दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं का सबसे अधिक योगदान है. एनडीए की सरकार ने जो सुशासन दिया है उसी का परिणाम है कि जनता ने हमपर फिर से विश्वास किया है.

'सबका विश्वास और सबका विकास के संदेश पर भरोसा'

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के संदेश पर भरोसा किया है. जनता ने बिहार सरकार के सुशासन पर भरोसा किया. सजग जनता ने उपद्रव मचाने वाली सरकार को नहीं बनने दिया.

मंगल पांडेय ने कोरोना काल में केन्द्र की योजना को बताया कारण

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गरीब राज्य की जनता की जिस प्रकार से सेवा की थी उसका असर दिखा. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो काम हुआ वह भी बहुमत दिलाने में बहुत कारगर साबित हुआ.

Last Updated : Nov 11, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details