पटना: आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह महागठबंधन के मुखिया नहीं हैं. महागठबंधन के कई ऐसे नेता हैं, जो तेजस्वी को अपना नेता नहीं मानते हैं.
महागठबंधन में शामिल दल भी तेजस्वी को नहीं मानते नेता- BJP
बीजेपी नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको इस वक्त अपने कार्यकर्ताओं के साथ रहने की जरुरत थी. लेकिन, वह कार्यकर्ताओं को अपना समय नहीं दे पा रहे हैं.
'विधानसभा चुनाव में नहीं खुलेगा खाता'
बीजेपी नेता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के अंदर अपना विश्वास खो चुके हैं. ज्यादातर घटक दल तेजस्वी को नेता ही नहीं मानते. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही वह बिहार से गायब हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि आरजेडी में भी कई लोग उनको अपना नेता नहीं मानते हैं. हार के बाद जहां उनको पार्टी के लिए मेहनत करने की जरुरत थी. वहीं, वह बिहार से ही गायब हो गए. अब तो तय है कि विधानसभा में भी उनका खाता नहीं ही खुलेगा.
'कार्यकर्ताओं से दूर तेजस्वी'
बीजेपी नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको इस वक्त अपने कार्यकर्ताओं के साथ रहने की जरुरत थी. लेकिन, वह कार्यकर्ताओं को अपना समय नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगता है तेजस्वी चाहते हैं कि आरजेडी का ऑफिस बंद हो जाए.