बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी का तेजस्वी पर हमला, कहा- नरेंद्र मोदी से सभी भ्रष्टाचारियों को डर लग रहा है - Rabri Devi

अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव और मीसा भारती भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं. ईडी और सीबीआई के पास पुख्ता सबूत होने के बाद ही कार्रवाई करती है. तेजस्वी यादव बदले भावना से केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

पटना

By

Published : Sep 4, 2019, 7:01 PM IST

पटना: बीजेपी के प्रवक्ता अजित चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में विपक्ष के लोगों को कितना प्रताड़ना सहना पड़ा था. वो दिन तेजस्वी यादव भूल गए? तेजस्वी यादव के पास तो भ्रष्टाचार के मामले में कोई जवाब ही नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी का बयान

अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं. मीसा भारती के पास 8000 करोड़ की संपत्ति कहां से आई? ईडी इस मामले में राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर रही है. ईडी और सीबीआई के पास पुख्ता सबूत होने के बाद ही कार्रवाई करती है. ऐसी संस्थान किसी के कहने पर पूछताछ नहीं करती है.

पीएम से भ्रष्टाचारियों को लगता है डर
इसके साथ ही अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं. वो सिर्फ बदले की भावना से दिए गए बयान हैं. देश के लोगों को ऐसा लगता कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को बेवजह परेशान करती है, तो लोग फिर से मोदी सरकार को बहुमत नहीं देते. नरेंद्र मोदी से सभी भ्रष्टाचारियों को डर लग रहा है. इसलिए ऐसा आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details