बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा- पहले ये बताएं कि लॉकडाउन में कितने गरीबों की मदद की?

लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूर को लेकर स्तापक्ष और विपक्ष लगातार आमने सामने हैं. जहां सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए हर स्तर पर बेहतर सुविधा और रोजगार देने का दावा कर रही हैं, वहीं विपक्ष उसकी खामियों को उजागर करने में लगा है. दोनों ही एक दूसरे पर इस संकट की घड़ी में राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगा रहै हैं.

patna
बीजेपी नेता अजित चौधरी

By

Published : May 24, 2020, 4:50 PM IST

पटनाःलॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर को लेकर बिहार में सियासी बयानबयाजी तेज है. जहां एक ओर विपक्ष सरकार के जरिए प्रवासी मजदूरों के लिए चलाये जा रहे क्वॉरेंटाईन सेंटर में कुव्यवस्था के आलम की बात कर रहा है. तो वहीं, सत्तापक्ष भी विपक्ष से कई सवाल करता नजर आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मजदूरों को नारे का नहीं, सहारे की जरूरत है. इस पर बीजेपी नेता अजित चौधरी ने पलटवार किया और कहा है कि इतने दिनों से वो कहां थे, इसका जवाब पहले राज्य की जनता जानना चाहती है.

'विपक्ष को सूझ रही है राजनीति'
बीजेपी नेता अजित चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव लॉकडाउन के दौरान एसी कमरे में आराम फरमा रहे थे और आज उन्हें मजदूरों और गरीबों की समस्या याद आ रही है. उन्होंने दावा किया कि लगातार केंद्र और राज्य की सरकार प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रही है. सरकार उनके रहने, खाने, पीने की व्यवस्था में लगी है और विपक्ष को अभी राजनीति सूझ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष ये बताए कि लॉकडाउन के दौरान उनके कितने कार्यकर्ता गरीबों की मदद कर रहे थे. निश्चित तौर पर राजद या पूरे विपक्ष की किसी पार्टी ने इस दौरान कुछ नहीं किया. आज जो सरकार कर रही है उससे गरीब मजदूर काफी खुश है.

ये भी पढ़ेंःघर वापसी के बाद भी प्रवासी मजदूरों का दर्द नहीं हो रहा कम, क्वारंटीन सेंटरों में नहीं है व्यवस्था

'कोई चालबाजी काम नहीं आनेवाली'
अजित चौधरी ने आरोप लगाया कि लॉक डाउन के दौरान भी विपक्ष राजनीति कर इसका लाभ लेना चाहती है. लेकिन जनता जानती है कि उसे किसके साथ चलने में भलाई है. अभी जनता एनडीए सरकार के साथ है और जिस तरह प्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए एनडीए सरकार ने काम किया है उससे जनता खुश है, विपक्ष की कोई चालबाजी काम नहीं आनेवाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details