पटना:बीजेपी की ओर से विवेक ठाकुर को राज्यसभा के लिए चुने जाने पर विपक्ष के लोगों ने परिवारवाद का आरोप लगाया है. इन आरोपों को भारतीय जनता पार्टी ने खारिज किया है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पार्टी ने सच्चे सिपाही और कार्यकर्ताओं को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.
'विवेक ठाकुर BJP के सच्चे सिपाही हैं'
राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा के अंदर दावेदारों की फेहरिस्त लंबी थी. कायस्थ या भूमिहार जाति में से एक को राज्यसभा का टिकट मिलना था. आखिरकार बाजी ब्रह्मजन के खाते में गई और विवेक ठाकुर को इसके लिए चुना गया. हालांकि इस फैसले से कायस्थ समाज में नाराजगी है.