बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली में फिजूलखर्ची के तेजस्वी के आरोप पर बोली BJP, कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजन - देवेश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर बिहार में सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर रैली के नाम पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल मजदूरों के हक में किया जा सकता था. इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

Devesh Kumar
Devesh Kumar

By

Published : Jun 8, 2020, 4:20 PM IST

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली पर बीजेपी नेता उत्साहित हैं. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि लाखों लोगों ने गृह मंत्री के भाषण को सुना. हालांकि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने रैली में फिजूलखर्ची के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

'देश में 32 मिलियन इंटरनेट यूजर'
प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि तेजस्वी पढ़ते-लिखते नहीं है, इसलिए अनर्गल बातें करते हैं. अंग्रेजी में कहावत है कि टेक्नॉलजी गरीब-अमीर के बीच की खाई को पाटती है. डिजिटल मीडिया भी इसी टेक्नॉलजी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी जी को बताना चाहता हूं कि देश में 32 मिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों से आते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी के आरोप बेबुनियाद हैं. बिहार में वर्चुअल रैली के दौरान बूथों पर जो टीवी लगाए गए थे, वो सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही लगाए गए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वर्चुअल रैली पर सियासत
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर बिहार में सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर रैली में जमकर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल मजदूरों के हक में किया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details