बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों को भड़का रही है कांग्रेस, नया कृषि विधेयक फायदेमंद : किसान मोर्चा - किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल

कृषि विधेयक के विरोध में आंदोलन को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. राजधानी पटना में बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है.

बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल
बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल

By

Published : Nov 27, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:52 PM IST

पटना: पंजाब और हरियाणा में किसानों के माध्यम से किए जा रहे कृषि विधेयक के विरोध में आंदोलन को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. बिहार बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस कहीं न कहीं किसानों को भड़काने का काम कर रही है. जबकि नया कृषि विधेयक किसानों के लिए फायदेमंद है.

सरोज रंजन पटेल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे बिहार का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने किसानों से इस विधेयक के बारे में बात किया था. बिहार के किसान इस विधेयक को लेकर काफी खुश हैं. यही कारण रहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनी है और किसानों ने एकजुट होकर बिहार में एनडीए को वोट देने का काम किया है.

बहकावे में न आने की अपील

देखें रिपोर्ट.
सरोज रंजन पटेल ने देश के किसानों से भी अपील किया है कि वह विपक्ष के बहकावे में न आए. देश के प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के हित की बात सोचते है. इस नए कृषि विधेयक में भी सारी बातें किसानों के हित के लिए है. किसानों को विपक्ष के बहकावे में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस विषय पर ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए कि जब कांग्रेस का सरकार था तो देश में किसानों की क्या हालात थी. वहीं कांग्रेस किसानों को बहका रही है और भ्रम में डालने की कोशिश कर रही है. सरोज रंजन पटेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश के किसान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के बातों को समझेंगे. इसके साथ ही वे कहीं न कहीं अपना आंदोलन वापस लेंगे.
Last Updated : Dec 15, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details