पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार से तीन दिनों तक किशनगंज, अररिया और कटिहार में प्रतिरोध सभा करेंगे. उनकी इस यात्रा पर बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी कोटे से मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यदि समाज को तोड़ने और भाई को भाई से लड़ाने के लिए यात्रा करेंगे तो जनता माफ नहीं करेगी. वहीं जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी में न तेज और न ओजस्वी है.
'बंद कर देनी चाहिए गंदी राजनीति'
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरणा लेकर तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलते तो यह बहुत ही अच्छी बात होती. लेकिन ये लोग अल्पसंख्यक समाज को अपना वोट बैंक बनाने और बहुसंख्यक की नजर में गिराने के लिए यह खेल खेल रहे हैं. इससे समाज का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह गंदी राजनीति बंद कर देनी चाहिए.