बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलित नेता की हत्या पर 'फंसे' तेजस्वी-तेजप्रताप, JDU ने की CBI जांच की मांग - tejashwi yadav

आरजेडी के बागी नेता शक्ति मलिक की हत्या के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. शक्ति मलिक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जातिगत टिप्पणी करने और टिकट के बदले 50 लाख मांगने का आरोप लगाया था.

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Oct 5, 2020, 4:49 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र में दलित नेता और आरजेडी एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की हत्या के मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बिहार के चुनाव में राजनीति का पारा चढ़ गया है.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, रविवार को पूर्णिया के मुर्गी रोड फॉर्म रोड स्थित शक्ति मलिक के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

जेडीयू ने की सीबीआई जांच की मांग
इधर, हत्या के बाद राजनीति गर्म हो गई है. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस हत्या में तेजस्वी के नाम आने के बाद उनकी हकीकत सामने आ गई है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह पुलिस का काम है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी ने शक्ति मलिक से 50 लाख रुपये पहले और 20 लाख रुपये टिकट फाइनल होने के बाद मांगे थे और इससे इनकार करने पर शक्ति मलिक अपशब्द कहा गया. वहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने मांग की कि चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराए.

बीजेपी ने भी तेजस्वी को घेरा
इधर, बीजेपी के आधिकारि ट्विटर एकाउंट पर लिखा गया, 'राजद कार्यकर्ता शक्ति मलिक को धमकी देते हुए तेजस्वी ने कहा, 'मैं लालू का बेटा हूं, उपमुख्यमंत्री रहा हूं, अगर आवाज उठाने की कोशिश करोगे तो तुमको जान से मरवा दिया जाएगा.' धमकी सच निकली और शक्ति मलिक की हत्या हो गयी.का तेजस्वी जी, एहि तरे 'समाजवाद' आई?

FIR में तेजस्वी और तेजप्रताप का नाम : संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति हम आरजेडी में देख रहे हैं, उसका जवाब देना होगा. शक्ति कुमार मलिक को जिस तरह मारा गया, उसका जवाब देना होगा. उनकी पत्नी ने शिकायत की थी कि आरजेडी के नेता पैसा मांग रहे हैं. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का नाम उनकी पत्नी ने एफआईआर में दर्ज करवाया है. वहीं, आरजेडी इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है.

परिजनों ने इन पर लगाया हत्या का आरोप
इस मामले में मृतक की पत्नी खुशबू देवी के लिखित बयान के आधार पर खजांची हाट थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, कालू पासवान, अनिल साह, सुनीती देवी, मनोज पासवान को नामजद आरोपी बनाया गया है.

हत्या के बाद RJD नेता के आरोप का वीडियो वायरल
इस बीच, मृतक का एक महीने पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद की हत्या की आशंका जताई है. वीडियो में कहा गया है कि अगर उनकी हत्या होती है, तो उसके लिए तेजस्वी यादव और अनिल साधु जिम्मेदार होंगे. इस मामले में हालांकि थाना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था.

शक्ति मलिक ने तेजस्वी पर लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल, शक्ति मलिक ने हाल ही में तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो रानीगंज विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात करने गए थे तब तेजस्वी यादव ने उनसे पहले 50 लाख रुपए की मांग की थी और मना करने पर जाती सूचक टिप्पणी कर भगा दिया था. अब उनकी हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहति 6 लोगों पर बिहार पुलिस ने FIR दर्ज की है.

रानीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे
इधर, पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी खजांची हाट थाना में दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मलिक चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, यही कारण है कि उनकी हत्या करवा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details