पटनाः कोटा से छात्रों को वापस लाने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू के सहयोगी दल बीजेपी के नेता सरकार को तय प्रक्रिया अपनाकर छात्रों को वापस लाने की बात कह रहे हैं. वहीं, जेडीयू के नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि समय आने पर सब की परत खुल जाएगी. लोग खुद के बनाए कानून का मजाक उड़ा रहे हैं.
तय प्रक्रिया अपनाकर छात्रों को लाए सरकार
कोटा में पढ़ रहे कई राज्यों के बच्चों को वहां की सरकार विशेष व्यवस्था कर वापस ले गई. लेकिन नीतीश कुमार लॉकडाउन का हवाला देकर छात्रों को वहीं रहने की सलाह दे रहे हैं. इस पर बीजेपी के नेता बार-बार सरकार को पुनर्विचार करने की सलाह दे रहे हैं. बीजेपी विधायक नितिन नवीन भी कह रहे हैं कि सरकार तय प्रक्रिया अपनाकर छात्रों को वापस लाए. उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपने ही है. ऐसे में सरकार को उनके लिए सोचना चाहिए.