बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का दावा- हमारे संपर्क में हैं BJP और JDU के आधे से अधिक बड़े नेता

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटना तय है. दोनों दल के आधे से अधिक बड़े नेता राजद के संपर्क में हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jan 9, 2020, 9:13 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि दोनों दल के नेता कोई मतभेद नहीं होने की बात कह रहे हैं. वहीं, राजद ने दावा किया है कि दोनों दल के नेता हमारे संपर्क में हैं.

बीजेपी की तरफ से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बयान दे चुके हैं. इस मुद्दे पर कोई चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है. दोनों दल 2020 विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी.

पेश है रिपोर्ट

'शीर्ष नेता तय करेंगे'
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जेडीयू , बीजेपी और लोजपा के शीर्ष नेताओं के बीच किसी प्रकार कोई संशय है. शिर्ष नेता आज तक इस पर कोई बयान नहीं दिए हैं. एनडीए गठबंधन में शिर्ष नेताओं के बीच कोई अलग- अलग राय नहीं है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर शिर्ष नेता ही फैसला करेंगे. एनडीए के सभी दलों में सामंजस्य है.

ये भी पढ़ें:CM फेस पर RJD का सवाल- क्या अमित शाह की तरह नीतीश कुमार को स्वीकार करेंगे PM मोदी?

'संपर्क में हैं दोनों दल के नेता'
वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी और जेडीयू को छिपकिलियां और घिटपिटियां बताया था. बिहार में दोनों की सयुक्त शासन घटिया है. बीजेपी की एक खेमा नीतीश कुमार पर हमला करता है, तो जेडीयू के एक खेमा बीजेपी पर हमला करता है. लेकिन दोनों शासन का मलाई साथ में खा रहे हैं. आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटना तय है. दोनों दलों के आधे से अधिक बड़े नेता राजद के संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details