बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है BJP, टेक्नोलॉजी का हो रहा इस्तेमाल

बिहार में लॉकडाउन के दौरान ही बीजेपी ने 243 विधानसभा के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. विधानसभा प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मोबाइल फोन के जरिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

By

Published : May 11, 2020, 8:04 PM IST

बिहार
बिहार

पटना : बिहार के लिए यह चुनावी साल है. लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है. बदली परिस्थितियों में राजनीतिक दलों ने भी रणनीतियों में बदलाव किया है और टेक्नोलॉजी के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से नेता हो रहे हैं रूबरू
भारतीय जनता पार्टी को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का गौरव प्राप्त है. चुनावी साल में बीजेपी के लिए जनता के बीच जाना आज की तारीख में कठिन चुनौती है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खतरे के चलते नेताओं ने टेक्नोलॉजी के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया. बिहार बीजेपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनावी तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हर रोज 4 से 5 घंटे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति भी की जा चुकी है
बिहार में लॉकडाउन के दौरान ही बीजेपी ने 243 विधानसभा के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. विधानसभा प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मोबाइल फोन के जरिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

बिहार बीजेपी के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव

'बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है'
बिहार बीजेपी के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सतत चुनाव की तैयारियों में लगी रहती है. प्रदेश अध्यक्ष लगातार हर स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव का कहना है कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे नेता कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हम चुनावी तैयारियों में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details