पटना: बिहार में विधानसभा का चुनाव नजदीक है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है. इस क्रम में 7 जून को बीजेपी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया है. इस रैली के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. इस रैली का नाम बिहार जन संवाद रखा गया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार जन संवाद को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल रैली को लेकर बताया कि ये रैली 7 जून को शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार से की जाएगी.
राजेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी डिप्टी सीएम भी होंगे मौजूद
रैली के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित रहेंगे. सभी कार्यक्रम रैली की तरह ही होगी. उन्होंने बताया कि 72 हजार से ज्यादा बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी अमित शाह के भाषण को सुनेगी.
5 सदस्यीय टीम का गठन
7 जून को हेने वाली वर्चुअल रैली को लेकर बिहार बीजेपी ने 5 सदस्यीय टीम का गठन भी किया है. इसमें राजेन्द्र गुप्ता, देवेश कुमार, राजेश वर्मा, अमृता भूषण और राकेश सिंह को शामिल किया गया है. इन लोगों को वर्चुअल रैली की तैयारी का जिम्मा सौंपा गया है.
RJD करेगी विरोध
गौरतलब है कि राजद ने 7 जून को इस वर्चुअल रैली का थाली पीटकर विरोध करने की बात कही है. बिहार में उस दिन राजद के आह्वान ज्यादा लोग थाली पिटेंगे या अमित शाह के भाषण पर ताली बजेगी यह देखना होगा.