बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर BJP ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित - Sanjay Jaiswal

पटना में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान शहीदों के परिजन को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव मौजूद थे.

Patna
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

By

Published : Jan 26, 2021, 3:23 AM IST

पटना:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने शहीदों की याद में जलाए श्रद्धा के दीप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया सम्मानितराजधानी पटना के यूथ हॉस्टल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं ने देशभक्ति गीत के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर साल बीजेपी पार्टी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इससे बेहतर श्रद्धांजलि शहीदों के नाम कुछ नहीं हो सकती है.
देखें रिपोर्ट

पढ़ें:पटना: कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 82 वां स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कई गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details