पटना: बिहार बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की. मीटिंग में पार्टी कोटे से बिहार के तमाम मंत्रियों समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने अपनी भावी रणनीति पर मंथन किया. वहीं विधान परिषद चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर भी एक्शन प्लान तैयार किया. बता दें कि बिहार में इस वक्त भाजपा सबसे बड़ी पार्टी हो चुकी है. इस बार बीजेपी की नजर विधान परिषद के संख्या पर टिकी हुई है. संख्या बल के मुताबिक बीजेपी उच्च सदन में भी अपनी ताकत बढ़ाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे अमित शाह, आरा में आजादी के अमृत महोत्सव में करेंगे शिरकत
23 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah Bihar Visit) के मद्देनजर भी बीजेपी दफ्तर में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस मीटिंग में बिहार को दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया भी मौजूद रहे. पार्टी अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. दूसरी ओर विधानपरिषद चुनाव में भी बीजेपी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. लिहाजा सभी नेताओं को अपने अपने इलाके में टास्क भी सौंपे गए हैं.