पटना :बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. दलगत आधार पर चुनाव हो, इस बात की वकालत भाजपा लंबे समय से कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव के जरिए वोट बढ़ाने की रणनीति तैयार की है.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही 74 सीटों पर जीत हासिल की हो लेकिन पार्टी इतने से संतुष्ट नहीं है. पंचायत चुनाव के जरिए पार्टी नेता जनाधार बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए बकायदा रणनीति तैयार कर ली गई है और नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. पंचायत चुनाव अगर दलगत आधार पर हो तो पार्टी उम्मीदवार उतारेगी, अगर नहीं भी हुए तो उसके लिए भी भाजपा ने एक्शन प्लान तैयार किया है.
अल्पसंख्यक वोट बैंक पर नजर
पंचायत चुनाव के जरिए भाजपा अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने की तैयारी भी कर रही है. पार्टी की तरफ से वैसे समुदाय से भी उम्मीदवार तैयार किए जा रहे हैं, जो भाजपा का पारंपरिक वोट नहीं है. खास तौर पर पार्टी की नजर अल्पसंख्यकों की ओर है. उम्मीदवारों को चिन्हित कर अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी उन्हें मैदान में उतारा जाएगा और उन्हें दल का समर्थन भी हासिल होगा. प्रत्याशियों को तलाशने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है.