बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'उपेंद्र कुशवाहा के मामले से BJP का कोई लेना-देना नहीं, लेकिन JDU में उनको हिस्सेदारी मिलनी चाहिए' - bihar politics

बिहार की राजनीति में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा है. वो लगातार जेडीयू और नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. उधर विपक्ष इस पर चुटकी ले रहा है. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि जेडीयू पार्टी कमजोर पहले से ही है. इसलिए तो उपेंद्र कुशवाहा को लाया गया था लेकिन अपने साथ लाने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें झुनझुना थमा दिया.

नवल किशोर यादव, विधान पार्षद
नवल किशोर यादव, विधान पार्षद

By

Published : Feb 6, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 1:58 PM IST

नवल किशोर यादव, विधान पार्षद

पटनाःजदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं पत्र भी लिख रहे हैं. साथ ही पार्टी में अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं, इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी का साथ भी मिल रहा है. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जिस पार्टी में है और जिस तरह हिस्सेदारी मांग रहे हैं, वह नीतीश कुमार को बड़ा भाई मान रहे हैं और वह खुद को छोटा भाई मान रहे हैं तो कहीं ना कहीं उन्हें हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: DEAL या NO DEAL पर जदयू में रार, उपेंद्र ने ललन से पूछे ये सवाल

"इस मामले से भारतीय जनता पार्टी को कहीं से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे मामले में भाजपा के लोगों का नाम लेना कहीं से भी उचित नहीं है जदयू का यह आंतरिक मामला है. जदयू जाने, उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह से कह रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी कमजोर हो गया है उन्हें समझना चाहिए कि कभी भी जनता दल यूनाइटेड पार्टी मजबूत नहीं थी जब तक भारतीय जनता पार्टी के साथ नीतीश कुमार थे चुनाव लड़ रहे तब तक उन्हें वोट मिला और जो वोट मिला वह सब कुछ बीजेपी का ही था"- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद


जेडीयू राजद के सामने नतमस्तक:वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी उपेंद्र कुशवाहा को अपने साथ लेगी तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. भारतीय जनता पार्टी बड़ी पार्टी है और उसमें कई पार्टी के लोग आते जाते रहते हैं. लेकिन फिलहाल पार्टी की तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. हम चाहेंगे कि जनता दल यूनाइटेड में ही वह हिस्सेदारी ले. वैसे भी अब नीतीश जी की पार्टी ऐसी हो गई है कि जो राजद के पास हमेशा से नतमस्तक रहती है और जो बात उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा है उसको ही लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जताई है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details