पटना:भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चाकी राष्ट्रीय टीम की सोमवार को घोषणा की. इसमें बिहार के दो दिग्गज अल्पसंख्यक नेताओं को जगह दी है.जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया है. वहीं बिहार के एक और नेता मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें-बिहार में पाबंदी के बावजूद BJP नेता कर रहे क्षेत्र भ्रमण, विपक्ष ने कहा- 'कमजोर हो चुके हैं CM नीतीश'
बीजेपी का एक्शन प्लान
बीजेपी धीरे-धीरे अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रही है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने अल्पसंख्यक चेहरों पर दांव लगाया था और विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिए थे. पश्चिम बंगाल चुनाव के ठीक पहले शाहनवाज हुसैन को बिहार में मंत्री बनाया गया था और शाहनवाज हुसैन को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में भी लगाया गया था. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने बिहार के पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को अल्पसंख्यक मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है और बिहार से आने वाले एक और नेता अब्दुल बहाव को अल्पसंख्यक मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.