बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Minority Morcha: बिहार के 2 अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, UP चुनाव के हो सकते हैं तुरुप के पत्ते - sabir ali news

पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर रणनीतियों (BJP Minority Morcha) में बदलाव किया है और अब पार्टी अल्पसंख्यकों पर दांव लगाने जा रही है. रणनीति के तहत बिहार के 2 अल्पसंख्यक चेहरों को पार्टी ने जगह दी है.

BJP Minority Morcha
BJP Minority Morcha

By

Published : Jun 1, 2021, 8:25 PM IST

पटना:भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चाकी राष्ट्रीय टीम की सोमवार को घोषणा की. इसमें बिहार के दो दिग्‍गज अल्‍पसंख्‍यक नेताओं को जगह दी है.जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया है. वहीं बिहार के एक और नेता मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें-बिहार में पाबंदी के बावजूद BJP नेता कर रहे क्षेत्र भ्रमण, विपक्ष ने कहा- 'कमजोर हो चुके हैं CM नीतीश'

बीजेपी का एक्शन प्लान
बीजेपी धीरे-धीरे अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रही है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने अल्पसंख्यक चेहरों पर दांव लगाया था और विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिए थे. पश्चिम बंगाल चुनाव के ठीक पहले शाहनवाज हुसैन को बिहार में मंत्री बनाया गया था और शाहनवाज हुसैन को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में भी लगाया गया था. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने बिहार के पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को अल्पसंख्यक मोर्चा में राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है और बिहार से आने वाले एक और नेता अब्दुल बहाव को अल्पसंख्यक मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

'भारतीय जनता पार्टी में सभी समुदाय, जाति, धर्म के लोगों के लिए जगह है. हमारे दल में अल्पसंख्यक मोर्चा है और हम अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले लोगों को जगह भी देते हैं.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि...
डॉ संजय कुमार का कहना है कि भाजपा, अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़कर यह संदेश देना चाहती है कि उनसे कोई मतभेद नहीं है. उत्तर प्रदेश चुनाव में भी अल्पसंख्यकों को जहां एक ओर प्रचार में लगाया जाएगा, वहीं अल्पसंख्यक प्रेम का संदेश देने की कोशिश भी की जाएगी. साथ ही जनता तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश भी की जाएगी कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या-क्या काम किए हैं. पार्टी को उम्मीद है कि ऐसा करने से अल्पसंख्यकों में विश्वास का भाव पैदा होगा और वह पार्टी से जुड़ेंगे.

डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

'हम अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव में भी हमने अल्पसंख्यकों को टिकट दिया था. वहीं शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचारक बनाया था. उत्तर प्रदेश चुनाव में भी हम अल्पसंख्यक नेताओं को प्रचार के लिए लगाएंगे.'- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

यह भी पढ़ें-मुसलमानों को वोट बैंक नहीं समझती बीजेपी- तुफैल कादरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details