बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर भाजपा ने कार्यालय में किया झंडोत्तोलन - PATNA POLITICAL NEWS

आज भाजपा का स्थापना दिवस है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान बीजेपी नेतागण मौजूद रहे.

PATNA
भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2021, 12:41 PM IST

पटना:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज भाजपा के स्थापना दिवसके अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, रेनू देवी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति एनवी रमना

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हम भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से शुभकामना देते हैं और पार्टी की स्थापना जिस उद्देश्य से किया गया था. निश्चित तौर पर उसको पूरा करने की कोशिश हम लोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि

संजय जायसवाल ने कहा,अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज उगेगा और कमल खिलेगा निश्चित तौर पर आज देश में हमारी सरकार है और दीनदयाल उपाध्याय की जो सोच थी कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास पहुंचाया जाए. आज हमारी पार्टी वही कर रही है. हम लोग गरीब कल्याण की कई योजनाएं चला रहे हैं.- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा ने कार्यालय में किया झंडोत्तोलन

संजय जायसवाल ने मधुबनी गोलीकांड को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी. सरकार इसको लेकर पूरी तरह से तत्परता दिखा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की लापरवाही सामने आएगी तो बड़े अधिकारी भी निश्चित तौर पर इस मामले में नपेंगे.

सन् 1980 में भाजपा पार्टी का गठन
पूर्ववर्ती पूर्ववर्ती जनसंघ के नेताओं ने 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन किया था. 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी थी और पार्टी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details