पटनाःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि लाठीचार्ज को लेकर जो बातें नीतीश सरकार कर रही है, वह बेबुनियाद है. लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा गया और अब जाकर जो हमारे कार्यकर्ता शहीद हुए हैं उनके बारे में सरकार के अधिकारी गलत बयानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरू से लेकर अंत तक जो भी रिपोर्ट है उन्हें सरकार को सार्वजनिक करना होगा.
Bihar Politics : 'लाठीचार्ज और रोजगार के मुद्दे पर हर प्रखंड में जाएगी BJP'.. नीतीश सरकार को घेरने की फुलप्रुफ तैयारी - नीतीश सरकार के खिलाफ बीजेपी लगाएगी प्रदर्शनी
पिछले दिनों विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्च के मुद्दे को बीजेपी आसानी से छोड़ने वाली नहीं है. अब बिहार बीजेपी लाठीचार्च और रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को प्रदर्शनी के जरिए घेरेगी. बीजेपी के लोग हर प्रखंड और पंचायत में जाकर सरकार की गलत नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे.
हर जिले और पंचायत में लगेगी प्रदर्शनी:सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा 24 जुलाई से 9 अगस्त तक सभी जिलों प्रखंडों और पंचायत में प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी के द्वारा लोगों को यह बताया जाएगा कि किस तरह से विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज किया गया जिससे हमारे कार्यकर्ता घायल भी हुए और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता घायल भी हुए थे साथ ही शिक्षक नियमावली को लेकर सरकार ने जो वायदे किए हैं, उसको भी प्रदर्शनी के जरिए दिखाएंगे.
"रोजगार के मामले पर भी सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विधानसभा के सत्र के बाद सरकार ने कहा था कि शिक्षक नियमावली में जो भी मामले हैं उसको लेकर शिक्षक संघ से मुलाकात करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार यह नहीं कर रही है जो की पूरी तरह से गलत है. इन सब मुद्दे को लेकर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. 24 जुलाई से 9 अगस्त तक बीजेपी युवा मोर्चा जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक प्रदर्शनी लगाएगी. इन सभी मुद्दे पर हम लोग राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे"-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'लोगों को ठगने का काम कर रही सरकार':सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि नीतीश सरकार अब लोगों को ठगने का काम कर रही है. युवाओं के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले पर नीतीश कुमार अब युवाओं को धोखा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा के कार्यकर्ता इसको लेकर सरकार से जवाब मांगने का काम भी करेगी. हम लोगों की मांग शुरू से रही है कि जो शिक्षक पहले से काम कर रहे हैं उन्हें सीधे राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. जब तक यह मांग पूरी नहीं होती है तब तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तरह-तरह के प्रदर्शन जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक करती रहेगी.