बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP कार्यसमिति की विशेष बैठक, सभी मंडल समिति को दी गई जिम्मेदारी - etv news

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी की लगातार कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. ऐसे में सभी मंडल कार्यसमिति को इलेक्शन मोड में एक्टिव कर दिया गया है और प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. पार्टी ने मंडल समितियों को सक्रिय करने के साथ ही बूथ समितियों का भी पुनर्गठन शुरू कर दिया है.

बीजेपी की लगातार कार्यसमिति की बैठक
बीजेपी की लगातार कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Dec 25, 2022, 10:43 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टीने रामजीवन मंडल समेत विभिन्न मंडल समितियों को सशक्त करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से बूथ तक पहुंचने की रणनीति तैयार कर दी है. ऐसे में आगामी लोकसभा की (Lok Sabha Elections 2024) तैयारी को लेकर अभी से ही बीजेपी बूथ स्तरीय तैयारी करने को लेकर लगातार बैठक कर रही हैं. ऐसे में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सभी भाजपाई एकजुट होते हुए मसौढ़ी के सुमित्रा कॉन्प्लेक्स में एक विशेष बैठक की. जिसमें बूथ से लेकर मंडल स्तर तक टीम को सक्रिय रखने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढे़ं-JP नड्डा आज 100 लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं से होंगे रूबरू, बिहार की 10 सीटों पर नजर

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी :पटना ग्रामीण इलाके के बीजेपी के सभी मंडल पदाधिकारी एवं सभी कार्य समिति को सामाजिक समीकरणों के लिहाज से समिति में क्षेत्र के सभी प्रमुख जातियों के प्रतिनिधि शामिल किया जाएगा. कार्य समिति के सदस्यों के बूथ और सेक्टर तक जाने, जिसमें प्रमुख जातियां, लाभार्थियों, युवा, महिला अनुसूचित जाति, किसान, अल्पसंख्यक लोगों को सभी कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय किया जाएगा. पार्टी की गतिविधियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए बूथ के प्रत्येक मतदाताओं को व्हाट्सएप से जोड़ने एक बूथ पर तीन से चार व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की तैयारियां चल रही है.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक :आगामी लोकसभा की तैयारी को लेकर बीजेपी इन दिनों सभी मंडल अध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक कर बूथ स्तरीय तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में मसौढी के सुमित्रा कॉन्प्लेक्स में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाते हुए रामजीवन मंडल के सभी कार्य समितियों के साथ बैठक की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष माधुरी सिन्हा द्वारा किया गया. कार्य समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें रामजीवन मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष विजय यादव, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विश्वनाथ केसरी, उपेंद्र केसरी ,मुन्ना पासवान, अजय शर्मा, रविंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, नीरज शर्मा,अभिमन्यु पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details