पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विधानसभा चुनाव प्रभारियों की बैठक की गई. जिसमें आगामी चुनाव की रूपरेखा तय की गई.
भाजपा की चुनावी बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा- पार्टी के लिए चुनाव मुद्दा नहीं - Vidhansabha election 2020 news
इस बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सुधा यादव के अलावा मंगल पांडे, देवेश सिंह, मिथिलेश तिवारी समेत सैकड़ों नेताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक में सैकड़ों नेताओं ने लिया हिस्सा
इस बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सुधा यादव के अलावा मंगल पांडे, देवेश सिंह, मिथिलेश तिवारी समेत सैकड़ों नेताओं ने हिस्सा लिया. पार्टी उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर भारत के मस्तक पर लगे धब्बे को मिटा दिया है. जिससे अब एक देश एक तिरंगा एक संविधान का नारा सफल हो रहा है. जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय ने कुर्बानी दी थी.
'चुनाव कोई मुद्दा नहीं'
भाजपा नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं को 370 के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसे जन-जन तक ले जाने की योजना है. उन्होंने कहा की पार्टी हमेशा देश की जनता के लिए काम करती आई है और आगे भी करेगी. पार्टी के लिए चुनाव कोई मुद्दा नहीं है.