पटनाःबिहारविधान परिषद चुनाव(Bihar MLC Election) का ऐलान हो चुका है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. कल यानि रविवार (BJP Election Committee Meeting On February 6) को चुनाव समिति की पटना में महत्वपूर्ण बैठक है.
ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election: RJD ने कहा- कांग्रेस को नहीं उतारना चाहिए उम्मीदवार, BJP ने बताया राजद की पिछलग्गू
बिहार भाजपा के ज्यादातर नेता उत्तर प्रदेश में कैंप किए हुए हैं, चुनाव अंतिम चरण में है और धीरे-धीरे भाजपा नेता वापस बिहार लौट रहे हैं. विधान परिषद चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और अब भाजपा विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल