बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Politics News: मंत्री इसराइल मंसूरी का BJP पर हमला- 'पूरे देश में उनका राज है, उनको कोई रोका है क्या' - मंत्री इसराइल मंसूरी का BJP पर हमला

बिहार सरकार के Information Technology Minister Israel Mansoori ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है.पीएफआई के संरक्षण से जो मुसलमान है वह आतंकवादी बनते हैं. उसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा है पूरे देश में उनका राज है. वह जांच करें. उनको कोई रोका है क्या.

बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी
बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी

By

Published : Feb 5, 2023, 7:45 PM IST

पटना :राजधानी पटनामें बीजेपी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी ने (Minister Israel Mansouri made a big statement) बड़ा बयान दिया है. पीएफआई के संरक्षण से जो मुसलमान है वह आतंकवादी बनते हैं उसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा है कि बीजेपी जानबूझकर धर्म के नाम पर राजनीति करती है. अच्छी बात तो करेंगे नहीं. शिक्षा-रोजगार की बात नहीं करेंगे नहीं, यह सब फालतू बात जो ऐसे ही बोली जाती है इन बातों का कोई मतलब नहीं है ।

ये भी पढ़ें : मंत्री इसराइल मंसूरी का BJP पर हमला, 17 साल नीतीश के पीछे पीछे चले लेकिन बिहार में एक नेता नहीं ढूंढ पाए

बीजेपी जानबूझकर धर्म के नाम पर राजनीति करती है:मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर धर्म के नाम पर राजनीति करती है. पूरे देश में उनका राज है. वह जांच करें. उनको कोई रोका है क्या. वह जांच करें. कार्रवाई करें. उनको कौन रोक रहा है जो गलत कर रहा है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीबीआई सब उन्हीं के शिकंजे में है. उनको कौन रोक रहा है. बोलने की इसमें जरूरत क्या है. जो गड़बड़ है उसको जेल के सलाखों के पीछे भेजें जांच करें.

"जिस तरह की राजनीति इन सब बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी करती है वह कहीं से भी हमें उचित नहीं लगता है. पूरे देश में उनका राज है. वह जांच करें. उनको कोई रोका है क्या. वह जांच करें. कार्रवाई करें. उनको कौन रोक रहा है जो गलत कर रहा है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीबीआई सब उन्हीं के शिकंजे में है."-इसराइल मंसूरी, मंत्रीबिहार सरकार

जो गलत कर रहा है उस पर कार्रवाई जरूरी है:बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि दर्द उस समय होता है, जब सैकड़ों ऐसे नौजवान हैं जिनको जेल भेजे गए हैं लेकिन कोर्ट ने उनको बाइज्जत बरी किया है. गलत किसी के साथ ना हो जिसके साथ गलत हो उस पर कार्रवाई की जाए.उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो गलत कर रहा है उस पर कार्रवाई जरूरी है. लेकिन कई ऐसी भी लोगों पर कार्रवाई की जाती है जो कहीं से भी दोषी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details