पटनाः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस ढंग से विपक्ष पूरे देश में आंदोलन कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसको लेकर विपक्ष पर हमला किया, लेकिन बिहार में सत्ताधारी जेडीयू समर्थन के बावजूद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहा है. वहीं, एनआरसी पर भी जेडीयू के स्टैंड से बीजेपी को राहत मिलती नहीं दिख रही है.
'मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाएं पीएम'
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने सुझाव दिया है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पीएम मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाएं. इसके बाद बीजेपी नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि हम हमेशा सहयोगियों के स्टैंड का सम्मान करते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःCAA पर बोले शरद यादव- तानाशाह हो चुकी है मोदी सरकार
'जेडीयू का एनआरसी पर पहले से है विरोध'
जेडीयू का एनआरसी पर स्टैंड फिलहाल तो साफ है. मुख्यमंत्री ने भी इसे लागू नहीं करने का संकेत पिछले दिनों दिया था. अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक भी कह रहे हैं कि जेडीयू का इस पर पहले से विरोध है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र को पत्र भी लिखा था और इसी कारण एनआरसी अब तक लागू नहीं हुआ है. अगर एनआरसी आता है तो फिर पार्टी विचार करेगी.
निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता जेडीयू का रवैया बना बीजेपी की मुश्किल
बीजेपी लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के रवैए पर हमला कर रही है. प्रधानमंत्री ने भी रामलीला मैदान से रविवार को जबरदस्त ढंग से विपक्ष पर हमला किया था. और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं. लेकिन अब सहयोगी जेडीयू के रवैये से बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ रही है. अगर एनआरसी आता है तब बिहार में एनडीए का क्या भविष्य होता है देखने वाली बात होगी.