पटनाःराजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में 17 जनवरी बुधवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजद के विधायक सुजय यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार युवाओं के बारे में कुछ नहीं सोच रही है. उन्होंने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार ने जो वादा युवाओं से किया था, उसे पूरा नहीं किया. यही कारण है देश में बेरोजगारी बढ़ी है.
"लगातार पूंजीपतियों का साथ देने का काम मोदी सरकार ने किया है. तीन काला कानून लागू करने की कोशिश की थी. विपक्षी दलों के लोगों ने जब आंदोलन किया तो फिर उसे वापस लिया गया."- सुजय यादव, राजद विधायक
भाजपा धर्म और जाति के नाम पर कर रही राजनीतिः सुजय यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना चाहिए कि भाजपा जो आज देश भर में कर रही है, वह पूरी तरह से गलत है. सुजय यादव ने कहा कि जो हालात अभी बिहार की बनी हुई है निश्चित तौर पर उसको लेकर भाजपा दोषी है. भाजपा लगातार यह कहते रही कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, लेकिन बिहार को कोई भी स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया.