बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए', BJP ने की CM नीतीश से मांग - Patna news

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि एनडीए सरकार का कोई मंत्री अगर बीजेपी नेतृत्व या हमारी सरकार के खिलाफ बयान देता है तो भ्रम की स्थिति पैदा होती है. लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वैसे व्यक्ति को न तो गठबंधन में और न ही सरकार में रहने का कोई अधिकार है.

बीजेपी ने मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग
बीजेपी ने मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग

By

Published : Mar 12, 2022, 6:24 PM IST

पटना:5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) के खिलाफ एनडीए में माहौल बनना शुरू हो गया है. बीजेपी ने मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग (BJP Demands Mukesh Sahni Dismissal) की है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष को अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उनको फौरन एनडीए छोड़ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा

मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार के खिलाफ अखबारों में झूठा विज्ञापन दिया और हमारे बड़े नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक मंचों से बयान दिया, वैसे में उनको एनडीए में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि मंत्री मुकेश सहनी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

"एनडीए सरकार में मंत्री अगर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व या हमारी सरकार चाहे केंद्र में हो या उत्तर प्रदेश की सरकार या बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कोई बयान देता है, भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वैसे व्यक्ति को गठबंधन और सरकार में रहने का अधिकार नहीं है"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (BJP MLA Haribhushan Thakur) ने भी चुनाव परिणाम आने के बाद मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने कहा था, 'मुकेश सहनी के अंदर अगर थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची हो तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उत्तर प्रदेश में वह बीजेपी को हराने गए थे, उनका हश्र क्या हुआ यह सबको पता चल गया. मुकेश सहनी का कोई जनाधार नहीं है. उपचुनाव में उनके बूथ पर जेडीयू चुनाव हार गई थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अब वह प्रसांगिक नहीं रह गए हैं. उनका चैप्टर क्लोज हो चुका है.'

जमानत भी नहीं पाए VIP के प्रत्याशी: बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है. यूपी विधानसभा चुनाव में जीत तो दूर सहनी की पार्टी कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आयी. यहां तक कि वे जमानत भी नहीं बचा पाये. 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा करने के बाद सहनी ने उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details