पटना:5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) के खिलाफ एनडीए में माहौल बनना शुरू हो गया है. बीजेपी ने मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग (BJP Demands Mukesh Sahni Dismissal) की है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष को अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उनको फौरन एनडीए छोड़ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा
मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार के खिलाफ अखबारों में झूठा विज्ञापन दिया और हमारे बड़े नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक मंचों से बयान दिया, वैसे में उनको एनडीए में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि मंत्री मुकेश सहनी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.
"एनडीए सरकार में मंत्री अगर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व या हमारी सरकार चाहे केंद्र में हो या उत्तर प्रदेश की सरकार या बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कोई बयान देता है, भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वैसे व्यक्ति को गठबंधन और सरकार में रहने का अधिकार नहीं है"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी