पटनाः सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में शिवसेना की बेचैनी बढ़ गई है. सामना में लगातार सुशांत सिंह और बिहार सरकार को लेकर लेख लिखे जा रहे हैं. भाजपा ने शिवसेना पर आरोपियों के पक्ष में खड़े होने का आरोप लगाया है.
'सुशांत सिंह को लेकर दुर्भावनापूर्ण व्यवहार'
बिहार भाजपा ने शिवसेना के स्टैंड पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि महाराष्ट्र में अंधेरनगरी है जिसके चौपट राजा बन गए हैं, श्रीमान उद्धव ठाकरे. सुशांत सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की जा चुकी है. लेकिन शिवसेना की बेचैनी कम होती नहीं दिख रही है. शिवसेना के मुखपत्र में तीसरी बार सुशांत सिंह को लेकर दुर्भावनापूर्ण लेख लिखे गए हैं.