बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग - बिहार में शराबबंदी कानून

बीजेपी ने जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह (JDU leader Shyam Bahadur Singh) की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ जिस तरह की अनर्गल बयानबाजी की है, वैसे में हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumat) से मांग है कि उन्हें फौरन जेडीयू से बाहर किया जाए और हवालात में डाला जाए.

बीजेपी ने श्याम बहादुर सिंह पर हमला बोला
बीजेपी ने श्याम बहादुर सिंह पर हमला बोला

By

Published : Jan 20, 2022, 7:52 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू होने के बावजूद जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह(JDU leader Shyam Bahadur Singh) ने सिवान में पियक्कड़ सम्मेलन (Piyakad Sammelan In Siwan) कराने का ऐलान कर बवाल खड़ा कर दिया है. विपक्ष से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी सवाल उठा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने तो पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, कहा- 'ई तनी ठंडिया कम हो जाई तब'

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शराब पीकर अनर्गल बयानबाजी करना उनकी आदत है. इसी क्रम में उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ भी कई सारी बातें कही हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.

अरविंद सिंह ने कहा कि जेडीयू के पूर्व विधायक ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष पर अनर्गल आरोप लगाए हैं. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड से मांग करता हूं कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

"मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा कि इन्हें गिरफ्तार कर मैसेज दें, क्योंकि जो शराबबंदी कानून तोड़ने की बात करता हो उनको गिरफ्तार किया जाए. साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बारे में इन्होंने जो अनाप-शनाप बात की है, उसके लिए मैं जनता दल यूनाइटेड से मांग करता हूं कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर

आपको बताएं कि पिछले दिनों श्याम बहादुर सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि संजय जायसवाल पहले शराब पीते भी थे और पिलाते भी थे. जायसवाल लोग पीने और पिलाने का काम करते हैं. उन्होंने नालंदा में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही थी, जिसमें जायसवाल ने जेडीयू से पूछा था, 'क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा, क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सांत्वना देता तो आपके लिए अपराध है.

यह भी पढ़ें- 'शराबबंदी' में लड़खड़ाई नीतीश के विधायक की जुबान, प्रशांत किशोर को दी जमकर गालियां

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details