पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू होने के बावजूद जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह(JDU leader Shyam Bahadur Singh) ने सिवान में पियक्कड़ सम्मेलन (Piyakad Sammelan In Siwan) कराने का ऐलान कर बवाल खड़ा कर दिया है. विपक्ष से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी सवाल उठा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने तो पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, कहा- 'ई तनी ठंडिया कम हो जाई तब'
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शराब पीकर अनर्गल बयानबाजी करना उनकी आदत है. इसी क्रम में उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ भी कई सारी बातें कही हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.
अरविंद सिंह ने कहा कि जेडीयू के पूर्व विधायक ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष पर अनर्गल आरोप लगाए हैं. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड से मांग करता हूं कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.