पटनाःराजधानी में सघन मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस के साथ कई बार लोगों की झड़प भी हो जा रही है. गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने जिस तरीके से लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया, उसे लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने नसीहत दी है कि पुलिसकर्मियों को दायरे में रहकर कानून का पालन करना चाहिए.
पुलिस के दुर्व्यवहार पर उठ रहे सवाल, BJP की मांग- अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई - BJP spokesperson Nikhil Anand
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जिस तरीके से लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने व्यवहार किए हैं, वह निंदनीय है. मैं पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं.
![पुलिस के दुर्व्यवहार पर उठ रहे सवाल, BJP की मांग- अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4426641-thumbnail-3x2-patna.jpg)
पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
दरअसल, मोटर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मी कई जगहों पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट कर रहे हैं. राजधानी पटना में ऐसा ही एक नजारा गुरूवार को देखने को मिला जब पुलिस एक व्यक्ति को कैमरे के सामने मार रही थी. इसके बाद बीजेपी ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान न तो चाबी निकालना चाहिए और न ही किसी के साथ मारपीट करनी चाहिए. यह विधि व्यवस्था की समस्या नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम आम लोग मानें इसके लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. पुलिस को बल प्रयोग नहीं करना चाहिए. जिस तरीके से लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने व्यवहार किए हैं, वह निंदनीय है. मैं पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं.