पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी मजदूरों की भूमिका अहम होने वाली है. प्रवासी मजदूरों की ताकत को राजनीतिक दल भी समझ रहे हैं. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने इस मसले को लेकर चुनाव आयोग से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.
बूथ निर्माण से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 30 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार आ चुके हैं. आंकड़ा इससे ज्यादा भी हो सकता है. प्रवासी मजदूरों की चिंता बिहार के राजनीतिक दलों को सताने लगी है. बीजेपी के नेताओं ने मजदूरों की बड़ी संख्या को देखते हुए चुनाव आयोग ने अलग बूथ बनाने की बात की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की.