पटना : बिहार सरकार की नाकामियों और पटना में हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और हस्ताक्षर किए हुए कागजात भी राज्यपाल को सौंपा. पार्टी की ओर से बिहार सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नाकामियों के खिलाफ 13 जुलाई को राज भवन मार्च किया था और इस दौरान पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई थी. इसमें एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी.
राज्यपाल से मिला बीजेपी प्रतिनिधि मंडल : कार्यकर्ता की मौत मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया और सरकार के खिलाफ पार्टी की ओर से अभियान शुरू किया गया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कुल 2500000 लोगों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया और हस्ताक्षरित कागजात भी राज्यपाल को सौंपा गया. भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और बिहार सरकार की नाकामियों को लेकर शिकायत भी की.
राज्य सरकार की राज्यपाल से शिकायत : पार्टी की ओर से कहा गया कि युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी नहीं मिली. 1700 करोड़ के पॉल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. दरभंगा एम्स को लेकर सरकार का रवैया लापरवाही वाला रहा है. राज्य में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर भी भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से शिकायत की. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल सहित कई नेता मौजूद थे.
बीजेपी कार्यकर्ता की मौत मामले में कार्रवाई की मांग : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर लाठीचार्ज हुआ. उस मामले को हमने फिर से दोहराया और जांच की मांग की. बिहार बीजेपी का पूरा प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मिला और कहा कि पूरे बिहार में जिस तरीके से हम लोगों ने आंदोलन किया और लाठी चली. इस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के माध्यम से अभियान चलाकर 25 लाख से अधिक हस्ताक्षर कराए गए. इसको आज हम लोगों ने महामहिम राज्यपाल को समर्पित किया.