बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : राज्यपाल से मिला बीजेपी प्रतिनिधि मंडल.. लाठी चार्ज में कार्यकर्ता की मौत मामले में कार्रवाई की मांग - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और पटना में लाठीचार्ज के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की मौत मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा भी बीजेपी ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष कई बातों को रखा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 9:46 PM IST

राज्यपाल से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

पटना : बिहार सरकार की नाकामियों और पटना में हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और हस्ताक्षर किए हुए कागजात भी राज्यपाल को सौंपा. पार्टी की ओर से बिहार सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नाकामियों के खिलाफ 13 जुलाई को राज भवन मार्च किया था और इस दौरान पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई थी. इसमें एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी.

राज्यपाल से मिला बीजेपी प्रतिनिधि मंडल : कार्यकर्ता की मौत मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया और सरकार के खिलाफ पार्टी की ओर से अभियान शुरू किया गया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कुल 2500000 लोगों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया और हस्ताक्षरित कागजात भी राज्यपाल को सौंपा गया. भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और बिहार सरकार की नाकामियों को लेकर शिकायत भी की.

राज्य सरकार की राज्यपाल से शिकायत : पार्टी की ओर से कहा गया कि युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी नहीं मिली. 1700 करोड़ के पॉल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. दरभंगा एम्स को लेकर सरकार का रवैया लापरवाही वाला रहा है. राज्य में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर भी भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से शिकायत की. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल सहित कई नेता मौजूद थे.

बीजेपी कार्यकर्ता की मौत मामले में कार्रवाई की मांग : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर लाठीचार्ज हुआ. उस मामले को हमने फिर से दोहराया और जांच की मांग की. बिहार बीजेपी का पूरा प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मिला और कहा कि पूरे बिहार में जिस तरीके से हम लोगों ने आंदोलन किया और लाठी चली. इस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के माध्यम से अभियान चलाकर 25 लाख से अधिक हस्ताक्षर कराए गए. इसको आज हम लोगों ने महामहिम राज्यपाल को समर्पित किया.

"राज्यपाल से मिलकर आग्रह किया कि इसको संज्ञान लीजिए और कार्रवाई कीजिए. बिहार की जो स्थिति है बिहार में विकास की पुण्यतिथि हो चुकी और सुशासन की बरसी है. आज स्थिति पूरी तरह भय युक्त हो गया है. बिहार में अराजकता की स्थिति है. बालू माफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया लगातार बिहार में बढ़ रहे हैं. अतः इस पर कार्रवाई करने का काम कीजिए".- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष

सुल्तानगंज ब्रिज गिर जाने के बाद जूं तक नहीं रेंगी : सम्राट चौधरी ने कहा कि 17 सौ करोड़ का ब्रिज गिर गया, लेकिन नीतीश कुमार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. बिहार में एम्स देने का काम प्रधानमंत्री ने 2015-16 में किया. 1264 करोड़ रुपये एलाॅट किया. उसके बाद उन्होंने डायरेक्टर की प्रतिनियुक्ति की, लेकिन यहां पर नीतीश कुमार तीन बार जमीन घोटाला कर चुके हैं. पहली बार 220 एकड़ देने का निर्णय लिया. फिर मिट्टी भराई के नाम पर 64 करोड़ का घोटाला किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फिर नीतीश कुमार ने कहा है कि नई जगह जमीन देंगे और साढ़े 3 सौ करोड़ का नया मिट्टी घोटाला किया गया. यह लालू जी से प्रेरित हो गए हैं. लालू जी जिस तरह से पिछली बार मिट्टी घोटाला में ही उनके सारे संपत्ति उजागर हुए थे. इस तरह की स्थिति बिहार में बनी हुई.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि

"सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कार्यकर्ता और नेताओं पर जुल्म ढा रही है. हमने राज्यपाल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और राज्य में जंगल राज जैसी स्थित है".-तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री

Last Updated : Aug 13, 2023, 9:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details