बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Violence: विजय सिन्हा के नेतृत्व में नालंदा और सासाराम जा रहे बीजेपी विधायक, हालात का लेंगे जायजा - PATNA NEWS

बीजेपी विधायकों की 11 सदस्यीय टीम आज नालंदा और सासाराम जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल है. जिस तरह की घटना हुई है जांच जरूरी है. हमलोग चाहते हैं कि अपराधी नहीं बचे, जिन्होंने ऐसा काम किया है उन्हे बख्सा नहीं जाए..

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By

Published : Apr 6, 2023, 2:43 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटनाः बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच घमासानमचा है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार को नालंदा और सासाराम जाना चाहिए था, लेकिन वो नहीं गए. अब बीजेपी विधायकों की दो टीम दोनों जिलों का दौरा करेगी और वहां के पीड़ितों से मुलाकात कर हालात का जायजा लेगी. इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने दी है.

ये भी पढ़ेंःBihar Violence: बिहार में हिंसा भड़काने के लिए युवाओं का इस्तेमाल, बोले मनोचिकित्सक- बहकावे में आने के कई कारण

जिस तरह की घटना हुई है उसकी जांच जरूरीः विजय सिन्हा ने कहा कि आज बीजेपी विधायकों की दो टीम सासाराम और नालंदा जा रही है. हम भी नालंदा जा रहे हैं. वहां की वस्तु स्थिति को समझने के लिए ताकि लोगों को न्याय मिले. सामाजिक सद्भाव बढ़े. समाज के अंदर शांति आए यही हमारा मिशन है और सरकार ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. मैंने पहले ही सदन के अंदर और सदन के बाहर कहा कौन दोषी है कौन यह काम करवाया सिटिंग जज से जांच करवाइए, क्योंकि आपका तंत्र पूरी तरह से फेल है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह की घटना हुई है जांच जरूरी है.

"शासन प्रशासन में बैठे लोग सही रूप से वहां काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं. उसको अपनी आंखों से अवलोकन करने जा रहे हैं. बीजेपी विधायकों की दो टीम सासाराम और नालंदा जा रही है. सामाजिक सद्भाव बढ़े यही हमारा प्रयास है. निष्पक्ष जांच जब तक नहीं होगा दोषियों को सजा नहीं मिलेगी. हमलोग चाहते है की अपराधी नहीं बचे, जिन्होंने ऐसा काम किया है उन्हे बख्सा नहीं जाए"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'भ्रष्टाचारी की जमात के साथ सरकार चला रहे नीतीश' :वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. वह अपना इकबाल खत्म कर चुके हैं, क्योंकि अपराधी और भ्रष्टाचारी की जमात के साथ सरकार चला रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आज जंगल राज वाले लोग अमित शाह को लेकर तरह तरह का बयान देते है उन्हे बताना चाहिए कि वो बिहार में क्या चाहते हैं, किस तरह का राज वो चलाना चाहते हैं. जनता सब देख रही है और समय आने पर ऐसे लोगों को जवाब भी जनता देगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details