पटना : जदयू के अधिवेशन में पार्टी ने नेताओं ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार करार दिया. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश को नीतीश कुमार की जरूरत है. नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जमकर वाहवाही की गई. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार काबिल नेता हैं. भाजपा ने पीएम पद की दावेदारी पर पलटवार (BJP counterattacks on Nitish kumar as PM candidate) किया.
इसे भी पढ़ेंः JDU के अधिवेशन में गरजे नीतीश: 'कुढ़नी की जीत पर BJP खुश लेकिन दो जगह की हार पर चर्चा भी नहीं'
भाजपा का पलटवारः भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में चुनाव हार रहे हैं. गोपालगंज के बाद कुढ़नी में हार हुई बावजूद इसके जदयू के कुछ नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सपना दिखा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर एक भी दल के नेता नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े नहीं दिख रहे हैं. ना ही कोई गठबंधन बनने के आसार हैं. जनता दल यूनाइटेड के कुछ नेता नीतीश कुमार के रहमो करम पर पद पाना चाहते हैं, लिहाजा वो नीतीश कुमार के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले देश में आज की तारीख में कोई नेता नहीं है.