पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक पटनाः बिहार बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार के सभी लोकसभा के तैयारियों का जायजा लिया था. उसके बाद शुक्रवार को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकों (Meeting at BJP state office) का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को अनुसूचित जाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई और अब कोर कमेटी की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चल रही है. इस बैठक में भाग लेने से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में रहती है.
ये भी पढ़ेंः 2024 की तैयारियों में जुटी BJP, विस्तारकों को दी गई अहम जिम्मेदारी, उत्तर भारत के 92 सीटों पर विशेष नजर
चुनाव जीतने के साथ हमलोग लग जाते हैं तैयारी मेंःबैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी सहित दर्जनों विधायक मौजूद हैं. कोर कमेटी की बैठक से पूर्व मीडिया से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है. चुनाव जीतने के साथ ही हम लोग तैयारी शुरू कर देते हैं और यह संगठन के लिए कोई नई बात नहीं है. निश्चित तौर पर लगातार यहां संगठन का विस्तार होते रहता है और संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा भी होती रहती है. इसको लेकर भी बैठक होती है.
BJP सभी सीटों पर करती है चुनाव की तैयारी: तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के लिए बैठक कोई नई बात नहीं है. कोर कमेटी की बैठक है. जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है या लोकसभा चुनाव की बात है. उससे पहले भी हम लोगों का इस तरह की बैठकों का दौर जारी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी 160 सीटों पर बिहार विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा हो सभी सीटों पर पार्टी अपनी तैयारी करती है. हम लोग सभी सीटों पर तैयारी करते हैं और सभी सीटों पर चर्चा भी करते हैं.
जहां पिछड़ते हैं, वहां संगठन को मजबूत करने में जुट जाते हैंःतारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस सीट पर हमें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ रही है. वहां पर संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू हो जाती है. निश्चित तौर पर इस तरह की बैठकों का दौर जारी है और लोकसभा-विधानसभा सभी सीटों पर हम लोग चर्चा करते हैं और सभी सीटों पर तैयारी करते हैं. आज के बैठक में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो निर्देश दिए हैं उसकी चर्चा होगी.
" बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में रहती है. चुनाव जीतने के साथ ही हम लोग तैयारी शुरू कर देते हैं और यह संगठन के लिए कोई नई बात नहीं है. जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है या लोकसभा चुनाव की बात है. उससे पहले भी हम लोगों का इस तरह की बैठकों का दौर जारी है" -तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री