बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'40 लोकसभा क्षेत्रों में शुरू होगा प्रवास कार्यक्रम'.. बीएल संतोष ने की BJP नेताओं संग बैठक, 'सभी सीटों को जीतने का Target' - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BJP National General Secretary BL Santosh ) की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी बिहार के सभी लोकसभा सीटों में प्रवास कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. हमारा प्रयास सभी सीटों पर जीत दर्जन करने का होगा. पढ़ें पूरी खबर..

बैठक का शुभारंभ करते बीजेपी के वरीय पदाधिकारी
बैठक का शुभारंभ करते बीजेपी के वरीय पदाधिकारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 7:26 PM IST

पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक की गई. कोर कमेटी की बैठक के तुरंत बाद बीजेपी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी बीएल संतोष ने बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें :Bihar BJP: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सम्राट चौधरी खोलेंगे पत्ते, कार्यकर्ताओं का इंतजार होगा खत्म

संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा : बीजेपी की बैठक में खासकर वैसे लोकसभा सीट, जहां बीजेपी मजबूत नहीं है. उस पर फोकस कर, विचार विमर्श किया गया. बैठक में कई तरह के दिशा निर्देश पार्टी के पदाधिकारी नेताओं को देने का काम राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने किया है. इस दौरान पार्टी के सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों से भी संगठन को मजबूत करने की कवायद को लेकर लंबी बातचीत भी की है.

"समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बिहार आकर बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से बातचीत करते हैं और उसी तरह की बैठक इस बार भी हुई है. लोकसभा प्रवास को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है. पहले 10 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रवास किया और अब सभी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बड़े नेताओं का प्रवास का कार्यक्रम होगा. इस पर भी इस बैठक में चर्चा की गई है."- सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल नेता

'सभी लोकसभा सीट जीतने का होगा प्रयास' :बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बैठक को लेकर कहा कि बिहार में संगठन किस तरह से मजबूत हो और किस तरह से 40 लोकसभा के सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीते इसकी रणनीति भी इस बैठक में तय की गई है. निश्चित तौर पर बिहार में 40 सीट पर एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और इसको लेकर ही संगठन की बैठक होते रहती है. बड़े नेताओं के द्वारा जो निर्देश जारी किए जाते हैं. बिहार के नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी उसी पर अमल करके संगठन को मजबूत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details