पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद जेपी नड्डा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां बैठक आयोजित की गई.
बैठक खत्म होने के बाद आवास से बाहर निकले जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर कहा कि हमारी मुलाकात उनसे अक्सर होती रहती है. ये मुलाकात बहुत अच्छी रही. इसके बाद जब उनसे सीट शेयरिंग पर सवाल किया गया. तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ नहीं बोले.
सीट शेयरिंग पर बीजेपी नेताओं ने साधी चुप्पी
डिप्टी सीएम के आवास पर हुई बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर क्या कुछ चर्चा हुई. इसपर बीजेपी नेताओं ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बैठक में शामिल हुए. बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य सीपी ठाकुर ने कहा कि वोटरों को एनडीए की तरफ आकर्षित करने पर चर्चा हुई. एनडीए के वोटर कैसे बढ़ें, वोटिंग ज्यादा से ज्यादा हो. इसको लेकर चर्चा हुई.