बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमो के घर हुई BJP कोर कमेटी की बैठक, जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर साधी चुप्पी - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिहार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बारे में प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना से राहुल की रिपोर्ट
पटना से राहुल की रिपोर्ट

By

Published : Sep 12, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:46 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद जेपी नड्डा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां बैठक आयोजित की गई.

बैठक खत्म होने के बाद आवास से बाहर निकले जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर कहा कि हमारी मुलाकात उनसे अक्सर होती रहती है. ये मुलाकात बहुत अच्छी रही. इसके बाद जब उनसे सीट शेयरिंग पर सवाल किया गया. तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ नहीं बोले.

पटना से राहुल की रिपोर्ट

सीट शेयरिंग पर बीजेपी नेताओं ने साधी चुप्पी
डिप्टी सीएम के आवास पर हुई बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर क्या कुछ चर्चा हुई. इसपर बीजेपी नेताओं ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बैठक में शामिल हुए. बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य सीपी ठाकुर ने कहा कि वोटरों को एनडीए की तरफ आकर्षित करने पर चर्चा हुई. एनडीए के वोटर कैसे बढ़ें, वोटिंग ज्यादा से ज्यादा हो. इसको लेकर चर्चा हुई.

सीपी ठाकुर, सदस्य बीजेपी कोर कमेटी

चिराग की मांग पर ये बात
सुशांत सिंह राजपूत मामले में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. इसपर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन लगाने का माहौल अभी नहीं है. लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि महाराष्ट्र का माहौल ठीक नहीं है. बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति शासन लगाने जैसी कोई बात नहीं हुई है.

देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी प्रभारी

यह भी पढ़ें :बोले फडणवीस- महाराष्ट्र में स्टेट्स स्पॉन्सर टेरर जैसी अवस्था, लालू-रघुवंश और चिराग पर कही ये बात

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पह हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details