पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादास्पद बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. सहयोगी बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ब्राह्मणों पर जीतन राम मांझी का बयान (Jitan Ram Manjhi Statement on Brahmins) बेहद निंदनीय है. प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मांझी बड़े नेता हैं. लिहाजा उन्हें किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- मांझी के विवादित बयान पर बोली RJD- 'सफाई देने का कोई फायदा नहीं, ब्राह्मण समाज से मांगें माफी'
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ब्राह्मण हमारे समाज को दिशा देने का काम करते हैं. ब्राह्मण कोई जाति नहीं है, यह एक विचारधारा है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का विवादास्पद बयान बेहद अशोभनीय है. समाज में हर वर्ग और जाति का महत्व है. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है.अगर कोई किसी वर्ग विशेष से आते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उस वर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं. उनको ऐसा करने से बचना चाहिए.
"बड़े बड़ाई ना करैं, बड़ो न बोले बोल. रहिमन हीरा कब कहै, लाख टका मम मोल. बड़े आदमी को अपनी बड़ाई खुद से नहीं करनी चाहिए. उनको समाज के हर वर्ग का ध्यान रखना चाहिए. अभिव्यक्ति की आजादी को ये मतलब नहीं कि आप किसी जाति या समाज के बारे में गलत बातें कहें"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी